Jun २३, २०२० ०७:२६ Asia/Kolkata
  • हज 2020, केवल सऊदी अरब में मौजूद लोगों को ही हज की अनुमति देने का फ़ैसला

सऊदी सरकार ने अगले महीने हज की अदायगी की अनुमति देने का फ़ैसला करते हुए एलान किया है कि कोरोना वायरस की वजह से हज 2020 के लिए हाजियों की संख्या कम रखने के उद्देश्य से यह फ़ैसला किया गया है कि सऊदी अरब में मौजूद लोगों को ही हज की अनुमति दी जाए।

ट्वीटर पर अलहरमैन की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार सऊदी सरकार ने देश के भीतर दुनिया के अनेक देशों के प्रवासियों को हज की अनुमति देने का फ़ैसला किया है।

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भीड़ और लोगों की बड़ी संख्या जमा होने से कोरोना के फैलने के ख़तरे को देखते हुए फ़ैसला किया गया है कि इस साल बहुत सीमित संख्या में हाजियों के साथ हज का आयोजन किया जाए।

बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब में रहने वाले विदेशों के प्रवासी हज अदा कर पाएंगे और यह फ़ैसला लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है।

टैग्स