अरब संघ भी अब फ़िलिस्तीनियों के साथ नहीं?
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i90186-अरब_संघ_भी_अब_फ़िलिस्तीनियों_के_साथ_नहीं
फ़िलिस्तीनियों की ओर से अरब संघ की तत्कालीन बैठक कराए जाने का इस संघ ने विरोध किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २३, २०२० ०८:४७ Asia/Kolkata
  • अरब संघ भी अब फ़िलिस्तीनियों के साथ नहीं?

फ़िलिस्तीनियों की ओर से अरब संघ की तत्कालीन बैठक कराए जाने का इस संघ ने विरोध किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार जानकार सूत्रों का कहना है कि अरब संघ ने फ़िलिस्तीनियों की उस मांग को रद्द कर दिया जिसमें उन्होंने संयुक्त अरब इमारात और अवैध ज़ायोनी शासन के बीच संबन्ध सामान्य बनाए जाने के बारे में एक तत्कालीन बैठक के आयोजन की मांग की थी।अरब संघ के महासचिव "अहमद अबुलग़ैत" ने शनिवार की रात को कहा है कि 9 सितंबर 2020 को इस संघ के मंत्रियों के स्तर की सामान्य बैठक आयोजित होगी।  इससे पहले फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार की ओर से अरब संघ से एक तत्कालीन बैठक करने का आह्वान किया गया था जिसमें यूएई द्वारा इस्राईल से अपने संबन्ध सामान्य करने के लिए हुए समझौते की समीक्षा का अनुरोध किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कोशिशों के बाद संयुक्त अरब इमारात ने अपने कूटनीतिक संबन्ध सामान्य करने के उद्देश्य से 13 अगस्त 2020 को इस्राईल से एक समझौता किया था।  सभी फ़िलिस्तीन गुटों सहित क्षेत्रीय देश और विश्व की जानीमानी हस्तियां इस समझौते का विरोध कर रहे हैं।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!