क्या इराक़ संकट से आतंकी लाभ उठा रहे हैं, हश्दुश्शाबी ने हमले से किया इन्कार, सेना का बयान आतंकियों ने अरबील पर हमला किया
(last modified Thu, 01 Oct 2020 07:03:31 GMT )
Oct ०१, २०२० १२:३३ Asia/Kolkata
  • क्या इराक़ संकट से आतंकी लाभ उठा रहे हैं, हश्दुश्शाबी ने हमले से किया इन्कार, सेना का बयान आतंकियों ने अरबील पर हमला किया

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने अरबील हवाई अड्डे के निकट राकेट हमले के बारे में लगने वाले आरोपों पर कहा है कि इस हमले से उसका कोई लेना देना नहीं है।

इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के मीडिया प्रभारी सामी बकदाश ने अरबील घटना के बारे में कहा कि अरबील पर राकेट हमले का स्वयं सेवी बलों से कोई वास्ता नहीं है।

उनका कहना था कि जहां से राकेट फ़ायर किए गये वह स्वयं सेवी बलों और सेना के बीच संयुक्त रूप से प्रयोग होता है और ख़ाली पड़ा सीमावर्ती क्षेत्र है जहां पीशमर्गा के जवान नहीं होते।

इराक़ी स्वयं सेवी बल के मीडिया प्रभारी ने कहा कि जब से अरबील पर राकेट हमला हुआ है तब से राकेट फ़ायर करने वालों के बारे में जांच की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

उन्होंने इस हमले में स्वयं सेवी बलों के लिप्त होने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आरोपों का मक़सद, इस संगठन की विश्वसनीयता को नुक़सान पहुंचाना है।

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरूर बारेज़ानी ने बुधवार की रात अरबील  हवाई अड्डे पर राकेट हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर हमलावरों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने पर बल दिया।

दूसरी ओर इराक़ की संयुक्त आप्रेशनल कमान ने अरबील हवाई अड्डे पर मीज़ाइल हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला एक आतंकी संगठन द्वारा किया गया है। 

इराक़ी सेना की संयुक्त आप्रेशनल कमान ने अपने एक बयान में कहा कि एक आतंकी गुट ने बुधवार की रात कुछ कैट्यूशा मीज़ाइलों से इराक़ी कुर्दिस्तान के केन्द्र अरबील को निशाना बनाया। 

इराक़ी सेना के बयान में कहा गया है कि यह मीज़ाइल नैनवा प्रांत के हमदानिया शहर से अरबील पर फ़ायर किए गये जिसके बाद क्षेत्र के जहां से मीज़ाइल फ़ायर हुए थे, सुरक्षा अधिकारी को हिरासत में लेने का आदेश जारी कर दिया गया है।

दूसरी ओर इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र की पुलिस ने छह अरबील हवाई अड्डे के पास छह मीज़ाइलों के गिरने के की सूचना दी और कहा कि इससे कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स