यमन, वरिष्ठ मंत्री की टारगेट किलिंग, उनके सिर पर रखा गया था भारी ईनाम
(last modified Wed, 28 Oct 2020 14:47:36 GMT )
Oct २८, २०२० २०:१७ Asia/Kolkata
  • यमन, वरिष्ठ मंत्री की टारगेट किलिंग, उनके सिर पर रखा गया था भारी ईनाम

यमन की सर्वोवच्च क्रांतिकारी कमेटी के प्रमुख ने नेश्नल साल्वेशन सरकार के खेल मंत्री हसन मुहम्मद ज़ैद की हत्या का ज़िम्मेदार अमरीका और हमलावर सऊदी गठबंधन को क़रार दिया है।

मंगलवार को सशस्त्र लोगों ने राजधानी सनआ में यमन के खेल मंत्री हसन मुहम्मद ज़ैद की गाड़ी पर हमला किया जिसके परिणाम में वह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया किन्तु वह जख़्मों की ताब न लाते हुए चल बसे।

यमन की सर्वोच्च क्रांतिकारी कमेटी के प्रमुख मुहम्मद अलहूसी ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा था कि हसन ज़ैद, यमन के विरुद्ध अरब गठबंधन में शामिल होने के विरोधी थे और उन्होंने देश का भरपूर समर्थन किया जिसकी वजह से अरब गठबंधन ने उनकी हत्या पर ईनाम निर्धारित किया था।

मुहम्मद अलहूसी ने कहा कि यमन सरकार, अमरीका और हमलावर सऊदी गठबंधन को हसन मुहम्मद ज़ैद की हत्या का ज़िम्मेदार समझती है क्योंकि उनकी हत्या, उनकी हत्या पर ईनाम देने और उनकी सुपारी देने के परिणाम में हुई है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स