Nov १०, २०२० १३:४९ Asia/Kolkata
  • तो क्या अब इस्राईल का विमान पवित्र नगर मक्के से गुज़रेगा? इस्राईली विमान ने मक्के के हवाई क्षेत्र में भरी उड़ान!

इस्राईल के एक समाचार पत्र ने सूचना दी है कि ज़ायोनी शासन का एक विमान पवित्र मक्के के हवाई क्षेत्र से गुज़रा है।

फ़िलिस्तीन डेली के हवाले से समाचार एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस्राईल के समाचार पत्र यदीऊद अहारो नूत ने सूचना दी है कि रविवार को भारत जाने वाला एक इस्राईली विमान पवित्र नगर मक्के के हवाई क्षेत्र से गुज़रा है। वहीं इस बारे में सऊदी अरब के अधिकारियों ने कोई सफ़ाई नहीं दी है। इस बारे में समाचार पत्र इताई ब्लूमेंटल के संपादक ने अपने ट्वीटर पेज पर यदीऊद अहारो नूत के हवाले से इस ख़बर को शेयर किया है। ब्लूमेंटर ने लिखा है कि, बहुत ही ख़ूबसूरत, एक इस्राईली विमान कल तेल-अवीव के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा जो इथियोपिया से भारत की जा रहा था, जद्दा के आसमान से होता हुआ सऊदी अरब के पवित्र नगर मक्के के हवाई क्षेत्र से गुज़र गया।

ज़ायोनी शासन के समाचार पत्र ने अपने ट्वीट को विमान ट्रैकिंग कंपनी के दस्तावेज़ों के साथ इस ट्वीट को किया। इस्राईली विमान जद्दा और पवित्र नगर मक्के के हवाई क्षेत्र से पहली बार गुज़रा है, जबकि इससे पहले वह लाल सागर से गुज़रता हुआ भारत जाता था। इससे पहले एक अन्य इस्राईली विमान इसी वर्ष अगस्त महीने में सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से गुज़रा था। उस विमान में अमेरिका और ज़ायोनी शासन का एक प्रतिनिधिमंडल सवार था जो तेलअवीव से अब-धहबी गया था। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स