सीरिया के विदेश मंत्री का निधन
सीरिया के विदेश मंत्री वलीद मुअल्लिम का 16 नवंबर सोमवार की सुबह 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना ने सूचना दी है कि सीरिया के विदेश मंत्री वलीद मुअल्लिम का सोमवार का सुबह निधन हो गया है। वलीद मुअल्लिम का वर्ष 1941 को दमिश्क़ में जन्म हुआ था, वह वर्ष 1948 से 1960 तक सीरिया के ही स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा प्राप्त करते रहे। उन्होंने वर्ष 1963 में क़ाहिरा विश्वविद्यालय में एडमीशन लिया और वहां से वलीद मुअल्लिम ने अर्थशास्त्र से स्नातक की डिग्री ली। वलीद मुअल्लिम के तीन बच्चे हैं।
वलीद मुअल्लिम वर्ष 1964 में सीरियाई विदेश मंत्रालय से जुड़े थे। यह अनुभवी सीरियाई राजनयिक 1990 से 1999 तक अमेरिका में सीरिया के राजदूत के तौर पर रहे। वर्ष 2000 में इन्हें सीरिया का उप विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। वलीद मुअल्लिम वर्ष 2009 में सीरिया के विदेश मंत्री बनाए गए और उसके बाद वह वर्ष 2012 में सीरिया के उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों एवं शरणार्थियों के मामलों के मंत्री बने रहे। वलीद मुअल्लिम ने विदेश नीति के क्षेत्र में किताबें भी लिखी हैं। (RZ)