Dec १८, २०२० १२:४७ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब में 100 मस्जिदों के इमामों और प्रचारकों के ख़िलाफ़ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को पवित्र मक्के और अल-क़सीम इलाक़े में स्थित 100 मस्जिदों के इमामों और प्रचारकों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया है।

सऊदी अरब की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को एलान किया कि उसकी ओर से पवित्र मक्के और अल-क़सीम के इमामों और प्रचारकों को यह चेतावनी दी गई थी कि वे अख़्वानुल मुस्लेमीन अर्थात मुस्लिम ब्रैदर्हुड के बारे में किसी भी तरह की कोई बात नहीं करेंगे। सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, मुस्लिम ब्रैदर्हुड इस देश के आले सऊद शासन के विरोधी हैं इसलिए उनका समर्थन करना या उनकी प्रशंसा करना ऐसा ही जैसे देश के साथ ग़द्दारी करना। इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हमने पवित्र मक्के और अल-क़सीम इलाक़े के 100 मस्जिद के इमामों और प्रचारकों का इसका दोषी पाया है, इसलिए उन्हें तुरंत उनके पद से हटाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि, सऊदी इमामों और प्रचारकों के ख़िलाफ़ कार्यवाही, सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ़ आले शेख़ के सीधे आदेश पर की गई है। इन इमामों और प्रचारकों को उनके पद से हटाने से पहले ही उन्हें नज़रबंद कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, आले सऊद शासन हर उस व्यक्ति के साथ कड़ाई से पेश आ रहा है जो मुस्लिम ब्रदर्हुड को लेकर दी गई चेतावनियों को अन्देखा करने की कोशिश भी कर रहा है। याद रहे कि सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरुओं ने कुछ समय पहले ही मुस्लिम ब्रदर्हुड को आतंकवादी गुट क़रार दिया था। वहीं कुछ टीकाकारों और जानकारों का मानना है कि जब से सऊदी शासन के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बने हैं तबसे वह लगातार अमेरिका और इस्राईल से अपनी वफ़ादारी साबित करने के लिए धार्मिक गतिविधियों पर कड़ाई से नज़र रखे हुए हैं और समय-समय पर वह कुछ ऐसा करते हैं जिससे अमेरिका और इस्राईल उनके कामों से ख़ुश रहे। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स