कुवैत के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ चलेगा महाभियोग, संसद ने दी मंज़ूरी
(last modified Wed, 06 Jan 2021 07:54:40 GMT )
Jan ०६, २०२१ १३:२४ Asia/Kolkata
  • कुवैत के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ चलेगा महाभियोग, संसद ने दी मंज़ूरी

कुवैत के प्रधानमंत्री सबाह अल-ख़ालिद अस्सबाह पर महाभियोग चलाने के मसौदे पर 31 कुवैती सांसदो ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

समाचारपत्र अल-क़ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, कुवैती सांसद इस देश के प्रधानमंत्री सबाह अल-ख़ालिद अस्सबाह पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगने के कारण उनके ख़िलाफ़ महाभियोग की कार्यवाही किए जाने को अपना अधिकार मानते हैं। कुवैती प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ महाभियोग की कार्यवाही इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने अपनी कैबिनेट के गठन के समय देश के संविधान के प्रावधानों की अन्देखी की है। इसी तरह उनपर यह भी आरोप है कि उन्होंन अपनी कैबिनेट के गठन के समय नई संसद की प्रवृत्तियों को नजरअंदाज़ किया है।

उल्लेखनीय है कि यह ऐसी स्थिति में है कि कुवैत नरेश ने सोमवार को ही एक आदेश जारी करके इस देश की कैबिनेट को मंज़ूरी दी थी और साथ ही कुवैत नरेश नवाफ़ अल-अहमद अल-जाबिर अस्सबाह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री सबाह अल-ख़ालिद अस्सबाह के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने शपथ ली थी। याद रहे कि कुवैत की पांचवी संसद का चुनाव दिसंबर 2020 में हुआ था और उसके कुछ ही दिन बाद कैबिनेट के लोगों के नाम का ऐलान कर दिया गया था। (RZ)   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स