Feb ०३, २०२१ १४:१७ Asia/Kolkata
  • सीरिया से मिली सरहद पर इराक़ी फ़ौजी हाई अलर्ट, बग़दाद के अत्तैरान स्कवाएर की घटना के मास्टरमाइन्ड के मारे जाने से दाइश बौखलाया

इराक़ी फ़ौजी सीरिया से मिली सरहद पर अलर्ट हो गए हैं।

सूमरिया न्यूज़ के मुताबिक़, इराक़ के सैन्य गुप्तचर विभाग ने नैनवा और अंबार प्रांतों में 7 आतंकियों के धर दबोचे जाने की ख़बर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ी फ़ौजियों ने मूसिल के विभिन्न इलाक़ों से 5, और अंबार के अलकरमा इलाक़े से 2 आतंकियों को धर दबोचा।

 

सीरिया की सीमा पर हाई अलर्ट

 

इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने पश्चिमी अंबार में सीरिया से मिली लंबी सरहद पर सुरक्षा बलों के अलर्ट होने की सूचना देते हुए बताया कि सीरिया से मिली सीमावर्ती पट्टी पर तैनात फ़ौजियों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों की घुसपैठ को रोकें।

उक्त सूत्र ने बताया कि इराक़ी फ़ोर्सेज़, दाइश की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखे हैं और सभी ग़ैर क़ानूनी रास्तों पर कड़ाई कर रही हैं ताकि तकफ़ीरी किसी तरह की घुस्पैठ न कर सकें।

इस सूत्र ने बताया कि दाइश के आतंकियों के सुरक्षा बलों पर हमले की योजना की सूचना मिलने के बाद, सीरिया से मिली सरहद पर सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं।

इस सूत्र के मुताबिक़, इराक़ी सुरक्षा बलो नें, दाइश की घुसपैठ को रोकने के लिए, मुख्य मार्गों और साइड की सड़कों पर चेकपोस्टें बनायी हैं।

 

आतंकियों को मिला मुंहतोड़ जवाब

 

इराक़ के सशस्त्र बल की मुख्य कमान के प्रवक्ता यहया रसूल ने आतंकियों के ख़िलाफ़ एहतियाती कार्यवाही जारी रहने की सूचना देते हुए कहा कि जब तक सुरक्षा तंत्र बग़दाद के अत्तीरान स्कवाएर के धमाके के पीड़ितों के ख़ून का बदला नहीं ले लेता उस वक़्त तक एक क्षण भी सुकून की सांस नहीं लेगा।

उन्होंने कहा कि उन आतंकियों के ख़िलाफ़, जिन्होंने 21 जनवरी 2021 को कायरतापूर्ण हमला किया था, ऑप्रेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को पकड़ने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्यवाही शुरू करके उन्हें धर दबोचा और उन्हें सज़ा दी।

इराक़ के सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी बग़दाद के अबू ग़रेब इलाक़े में आतंकियों के ठिकाने पर हमले में जब्बार अली फ़य्याज़ उर्फ़ अबू हसन अलग़रीबावी मारा गया।

ग़ौरतलब है कि अलग़रीबावी, बग़दाद के अत्तीरान स्कवाएर पर 21 जनवरी को हुए आतंकवाही हमले में लिप्त था। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स