कॉन्गो में आतंकवादी हमले में 50 नागरिक मारे गए
अफ़्रीक़ी देश कॉन्गो में दाइश से जुड़े एक आतंकवादी गुट के हमले में कम से 50 लोग मारे गए।
फ़्रांस प्रेस के मुताबिक़, कॉन्गो के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछली रात देश के पूर्वोत्तरी प्रांत इतूरी के “बूगा” गांव में 27 और “चाबी” गांव में 23 आम नागरिक आतंकवादी हमले में मारे गए।
कॉन्गो सरकार ने इन हमलों को कथित “प्रजातांत्रिक गठजोड़” का काम बताया है जो दाइश की शाखा है।
“प्रजातांत्रिक गठजोड़” के आतंकी 2019 के अंत से अब तक आम लोगों के ख़िलाफ़ दसियों हमले कर चुके हैं।
कॉन्गो के पूर्वी सीमावर्ती इलाक़े यूगान्डा, रवान्डा और बुरून्डी से जुड़े हुए हैं जहाँ कई छापामार गुट मौजूद हैं, जिनके सदस्य गृह युद्ध के बचे खुचे तत्व हैं। कुछ दिन पहले कॉन्गो गणराज्य में आतंकवादी हमले में 57 आम नागरिक मारे गए थे, जिसके पीछे “प्रजातांत्रिक गठजोड़” का हाथ बताया गया था।
यूएन “प्रजातांत्रिक गठजोड़” को 2014 से अब तक सैकड़ों आम नागरिकों के नरसंहार का ज़िम्मेदार बता चुका है। इस गुट ने 2017 में दाइश के आज्ञापालन का एलान किया था। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!