तालेबान अगर रक्तपात जारी रखते हैं तो उनको मुंहतोड़ जवाब देंगेः अशरफ़ ग़नी
(last modified Sun, 20 Jun 2021 09:03:43 GMT )
Jun २०, २०२१ १४:३३ Asia/Kolkata
  • तालेबान अगर रक्तपात जारी रखते हैं तो उनको मुंहतोड़ जवाब देंगेः अशरफ़ ग़नी

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालिबान की युद्धक एवं हिंसक कार्यवाहियों की कड़ी आलोचना की है।

अशरफ़ ग़नी का कहना है कि तालेबान, अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं। उन्होंने अपने एक संबोधन में हालिया कुछ दिनों के दौरान तालेबान की ओर से अफ़ग़ानिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों पर हमले तेज़ करने की आलोचना करते हुए कहा कि इस गुट को यह जान लेना चाहिए कि वह हत्या और युद्ध के माध्यम से सत्ता हासिल नहीं कर सकता।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालेबान को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों पर हमला करने, मूलभूत संरचना को नुक़सान पहुंचाने, बारूदी सुरंगे बिछाने और लोगों के लिए समस्याएं उत्पन्न करके तुम कभी भी हुकूमत नहीं कर सकते। उन्होंने शांति वार्ता का समर्थन करते हुए कहा कि हिंसक कार्यवाहियों को रोककर राष्ट्रीय शांति वार्ता में भाग लेते हुए ही तालेबान देश की मुख्य धारा में शामिल हो सकते हैं।

अशरफ़ ग़नी का कहना था कि तालेबान यदि युद्ध और हिंसा को नहीं छोड़ते हैं तो फिर देश की जनता उनको ऐसा सबक़ सिखाएगी जो उनको हमेशा याद रहेगा।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स