जार्ज फ़्लाइड के हत्यारे पुलिस अधिकारी को 22 साल की सज़ा
(last modified Sat, 26 Jun 2021 11:17:40 GMT )
Jun २६, २०२१ १६:४७ Asia/Kolkata
  • जार्ज फ़्लाइड के हत्यारे पुलिस अधिकारी को 22 साल की सज़ा

मिनेसोटा के एक जज ने 46 वर्षीय अमरीकी मूल के नागरिक जार्ज फ़्लाइड की हत्या के आरोप में पूर्व अमरीकी पुलिस अधिकारी डेरिक चाउविन को साढ़े बाइस बरस की क़ैद की सज़ा सुनाई है।

पूर्व अमरीकी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को पिछले साल मई के महीने में जार्ज फ़्लाइड की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था जिसकी वीडियो सामने आने के बाद अश्वेत लोगों के विरुद्ध पुलिस के हिंसक व्यवहार के ख़िलाफ़ विश्व स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। ज्यूरी ने 45 वर्षीय डेरेक चाउविन को जार्ज फ़्लाइड की हत्या के आरोप में अपराधी घोषित किया था। चाउविन के विरुद्ध फ़ैसले को अमरीका के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर एक महत्वपूर्ण सज़ा के रूप में देखा जा रहा है।

सज़ा सुनाए जाने से पहले जार्ज फ़्लाइड के भाइयों ने अपनी परेशानी के बारे में न्यायालय के बताया जबकि डेरेक चाउविन की मां ने अपने बेटे को निर्दोष बताया। खु़द पूर्व पुलिस अधिकारी ने भी जार्ज फ़्लाइड के परिवार से मुलाक़ात करके संवेदना प्रकट की। हेम्पिन काउंटी के जज पीटर काहेल ने कहा कि जार्ज फ़्लाइड के परिवार के दुख को समझना ज़रूरी है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स