अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और दूसरे आतंकी गुटों के बढ़ते क़दम, काबुल के शिया बाहुल्य क्षेत्रों में फिर अशांति, युवाओं से हथियार उठाने की अपील
(last modified Tue, 29 Jun 2021 10:20:41 GMT )
Jun २९, २०२१ १५:५० Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और दूसरे आतंकी गुटों के बढ़ते क़दम, काबुल के शिया बाहुल्य क्षेत्रों में फिर अशांति, युवाओं से हथियार उठाने की अपील

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में स्थित वहां के शिया बाहुल्य क्षेत्र में आशांति जारी है जहां पर सशस्त्र लोगों ने हमला किया।

शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार चेहल दुख़्तरान नामक जिस पुलिस चौकी पर अज्ञात सशस्त्र लोगों द्वारा हमला किया गया वह जगह सैयदुश्शोहदा नामक लड़कियों के स्कूल के निकट स्थित है।

यह वही सैयदुश्शोहदा स्कूल है जहां पर दो महीने पहले आतंकवादी हमला किया गया था जिसमें 80 छात्राएं मारी गई थीं जबकि दसियों अन्य घायल हो गई थीं।

काबुल के स्थानीय सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि कल रात के हमले से पुलिस चौकी में मौजूद सुरक्षा बलों को कोई क्षति नहीं हुई जबकि कुछ घरों और दुकानों को नुक़सान पहुंचा।

अफ़ग़ानिस्तान के एक सांसद ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिमी काबुल में सुरक्षा योजना को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की है।

मेहदी रासिख़ ने इसी प्रकार से पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के युवाओं से मांग की है कि वे तालेबान, दाइश और हक़्क़ानी गुटो के हमलों का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स