अशरफ़ ग़नी करोड़ों डाॅलर लेकर अफ़ग़ानिस्तान से भागे और उनके भाई ने थामा तालेबान का दामन
(last modified Sat, 21 Aug 2021 10:16:45 GMT )
Aug २१, २०२१ १५:४६ Asia/Kolkata
  • अशरफ़ ग़नी करोड़ों डाॅलर लेकर अफ़ग़ानिस्तान से भागे और उनके भाई ने थामा तालेबान का दामन

अफ़ग़ानिस्तान के भगोड़े राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के बारे में कहा जा रहा है कि वे करोड़ों डाॅलर लेकर अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर भाग गए और उनके भाम हश्मत ग़नी ने तालेबान का दामन थाम लिया है।

तसनीम न्यूज़ के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के भाई हश्मत ग़नी ने तालेबान की सदस्यता ग्रहण कर ली।  उन्होंने एलान किया है कि मैं तालेबान का हर तरह से समर्थन करता हूं।

हशमत ग़नी ने तालेबान के एक नेता ख़लील रहमान हक़्क़ानी की उपस्थिति में तालेबान की सदस्यता ग्रहण की है।

याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के भगोड़े राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के बाद कहा था कि देश में ख़ून ख़राबे को रोकने के उद्देश्य से मैंने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ा है क्योंकि तालेबान मेरी हत्या करना चाहते हैं।  हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्रपति तालेबान के ख़तरे से डरकर अफ़ग़ानिस्तान से नहीं भागे बल्कि वे पंजशीर घाटी में तालेबान का मुक़ाबला करने के लिए मोर्चा बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि काबुल स्थित रूसी दूतावास ने एक बयान में आरोप लगाया था कि अशरफ़ गनी चार कारों और एक हेलिकॉप्टर में कैश लेकर भागे हैं।  इस बयान के अनुसार जो कैश, कारों और हैलिकाप्टरों में नहीं आ सकात उसको ग़नी ने एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया और अफ़ग़ानिस्तान से भाग गए।  हालांकि ग़नी ने इसका खण्डन किया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स