काबुल धमाके के बाद तालेबान ने अमरीकी सैनिकों से चुभते सवाल कर दिए, इमामों को दिए आदेश...
(last modified Fri, 27 Aug 2021 09:53:01 GMT )
Aug २७, २०२१ १५:२३ Asia/Kolkata
  • काबुल धमाके के बाद तालेबान ने अमरीकी सैनिकों से चुभते सवाल कर दिए, इमामों को दिए आदेश...

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल हवाई अड्डे पर होने वाले कई धमाकों के बाद सुरक्षा पर तैनात अमरीकी आतंकी सैनिकों की क्रियाकलापों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं।

तालेबान के प्रवक्ताव ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि धमाके उस जगह हुए जहां सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अमरीकी सेना की थी।

तालेबान के प्रवक्ता का कहना था कि उसके बाद अपने लोगों की सुरक्षा पर भरपूर ध्यान दें और शरारती तत्वों से पूरी ताक़त से निपटा जाएगा। उनका कहना था कि आख़िरी धमाके को पहले से ही रोका जा सकता था।

उधर तालिबान ने देश के जुमे के इमामों से कहा है कि वे शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को बताएं कि कैसे सरकार के नियमों का पालन करना है।

गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के बाद तालेबान ने यह फ़ैसला लिया है। इससे पहले तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के इमामों को आदेश दिया था कि वे शुक्रवार की नमाज के मौके पर सही जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। तालिबान ने इमामों से अपील की थी कि वे लोगों को समझाएं कि अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर न जाएं।

तालेबान ने इमामों से कहा कि आप हमारे ख़िलाफ़ चल रहे निगेटिव प्रॉपेगेंडा का मुकाबला करें और लोगों को देश छोड़ने से रोकें। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स