अशरफ़ ग़नी ने सबकुछ चौपट कर दियाः इमरान ख़ान
(last modified Wed, 29 Sep 2021 03:19:17 GMT )
Sep २९, २०२१ ०८:४९ Asia/Kolkata
  • अशरफ़ ग़नी ने सबकुछ चौपट कर दियाः इमरान ख़ान

इमरान ख़ान ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की पूर्व सरकार इस देश की वर्तमान समस्याओं की ज़िम्मेदार है।

शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार इमरान ख़ान ने अशरफ़ ग़नी की सरकार को अफ़ग़ानिस्तान की वर्तमान समस्याओं का ज़िम्मेदार ठहराया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अशरफ़ ग़नी एक अक्षम और भ्रष्ट नेता थे।  उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता में उनको वैधता प्राप्त नहीं थी।  इमरान ख़ान के अनुसार वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान को जिन समस्याओं का सामना हैं उन सबके ज़िम्मेदार अशरफ़ ग़नी हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुसार विगत में उनके देश के लिए जो आतंकी गुट ख़तरा समझे जाते थे उनको अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा एजेन्सियों का समर्थन प्राप्त था।  इमरान ख़ान के अनुसार तालेबान के साथ विश्व समुदाय की सहकारिता से इस देश में शांति एवं सुरक्षा की भूमिका प्रशस्त होगी।

उन्होंने कहा कि इस समय जब अफ़ग़ानिस्तान एक दोराहे पर खड़ा है, तो एसे में हमें भविष्य की ओर नज़र करते हुए एसे काम करने चाहिए जिनसे इस देश में हिंसा को ख़त्म किया जा सके।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान को तालेबान के मुख्य सहयोगी के रूप में देखा जा रहा है।  साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान को लगातार मिलने वाली विजय के पीछे भी इसी देश का हाथ है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि

टैग्स