काबुल में फिर विस्फोट कई हताहत और घायल
(last modified Sun, 03 Oct 2021 12:58:35 GMT )
Oct ०३, २०२१ १८:२८ Asia/Kolkata
  • काबुल में फिर विस्फोट कई हताहत और घायल

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों के हताहत और घायल होने की सूचना है।

काबुल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दोपहर में तालेबान के अधिकारियों के क़ाफ़ले के मार्ग में एक विस्फोट हुआ।  यह विस्फोट, एक मस्जिद के निकट बताया जा रहा है।

इस बारे में तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि यह विस्फोट आम लोगों को निशाना बनाकर किया गया और इससे प्रभावित होने वालों में अधिकांश आम लोग ही हैं।  प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि विस्फोट के बाद गोलियों के चलने की भी आवाज़ें सुनाई दीं।

कुछ सूत्रों का कहना है जिस समय विस्फोट हुआ उस समय मस्जिद या ईदगार में ज़बीहुल्लाह मुजाहिद की मां को श्रद्धांजलि दी जा रही थी।  बताया गया है कि इस विस्फोट में तालेबान लड़ाकों को क्षति नहीं पहुंची है।  समाचार लिखे जाने तक प्रभावितों की सही संख्या की घोषणा नहीं की गई थी।

इससे पहले कल शनिवार को नंगरहार प्रांत में होने वाले विस्फोट में 4 लोग मारे गए थे जिनमे एक पत्रकार भी शामिल था।  अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में अशांति एसी स्थिति में फैल रही है कि जब तालेबान एलान कर चुके हैं कि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए वे प्रयास कर रहे हैं।

टैग्स