कोरोना वैक्सीन न लगवाने से कट जाएगा वेतन, नौकरी जाने का भी ख़तरा
(last modified Thu, 07 Oct 2021 09:34:28 GMT )
Oct ०७, २०२१ १५:०४ Asia/Kolkata
  • कोरोना वैक्सीन न लगवाने से कट जाएगा वेतन, नौकरी जाने का भी ख़तरा

कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों को कनाडा की सरकार ने बहुत कड़ी चेतावनी दी है।

कनाडा की सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि जो भी सरकारी कर्मचारी, कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उनका वेतन रोक दिया जाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आदेश के अनुसार देश के सारे सरकारी कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन का लगवाना अनिवार्य है।  जो भी सरकारी कर्मचारी एसा नहीं करेगा उसको अपने वेतन से वंचित होना पड़ेगा।  इस आदेश की ज़द में कनाडा के कम से कम तीन लाख सरकारी कर्मचारी आएंगे।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन लोगों को बुरे परिणाम भुगतने होंगे जो अपने वैक्सीनेशन के बारे में कोई ग़लत जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।  इसी के साथ वे यात्री जिनकी आयु 12 वर्ष से अधिक है वे जिस भी रास्ते से कनाडा पहुंचेगे उनके लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से यह भी कहा गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए वे कुछ ही दिनों में वैक्सीनेशन से संबन्धित विशेष पासपोर्ट का अनावरण करने जा रहे हैं।  इसी के साथ कनाडा में स्वास्थ्य कर्मचारियों को डराने-धमकाने या फिर उनको किसी भी प्रकार की याताना देने को अपराध के रूप में देखा जाएगा।

याद रहे कि कनाडा में 12 वर्ष से अधिक लगभग 82 प्रतिशत  लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है जिनमें से 88 प्रतिशत वे लोग हैं जो कोरोना की एक डोज़ ले चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व के कई देशों में लोग कोरोना वैक्सीन के ज़बरदस्ती लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं।  अमरीका में वैक्सीन को लेकर अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग इसकी डोज़ लेने से बच रहे हैं।अमरीका की करीब एक-तिहाई आबादी ने अबतक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है।

बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना के बारे में इंटनेट पर दी जाने वाली सामग्री ने उनको चिंता में डाल दिया है इसलिए वे कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।  यही कारण है कि वे इसका टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स