सैनिक अस्पताल पर हमले की ज़िम्मेदारी क़बूल की दाइश ने
(last modified Wed, 03 Nov 2021 02:53:30 GMT )
Nov ०३, २०२१ ०८:२३ Asia/Kolkata
  • सैनिक अस्पताल पर हमले की ज़िम्मेदारी क़बूल की दाइश ने

आतंकवादी गुट दाइश ने काबुल के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को इस देश के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल "सरदार मुहम्मद दाऊद ख़ान" पर हमले की बात को स्वीकार किया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए हैं।

मंगलवार को इस सैन्य अस्पताल के बाहर होने वाले धमाकों में कम से कम 23 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।  प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एक घंटे से भी कम समय में काबुल के सैन्य अस्पताल के बाहर और भीतर 4 भीषण विस्फोट की आवाज़ें सुनाई दीं।  पहला विस्फोट अस्पताल के प्रेवषद्वार के निकट हुआ था।

15 अगस्त से जब से तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण संभाला है इस देश के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर काबुल में कई आतंकी घटनाएं घट चुकी हैं।  इनमें से अधिकांश की ज़िम्मेदारी दाइश ने स्वीकार की है।  अफ़ग़ानिस्तान की हालिया घटनाओं के कारण वहां के लोग इससे काफी क्षुब्ध हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स