ख़तरे को लेकर संशय...लगातार फैल रहा है ओमीक्रान, वैक्सीन के बारे में डब्ल्यूएचओ ने दी ख़ुशख़बरी...यूरोप बना हाट स्पाट
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रान के बारे में आशंका जताई है लेकिन साथ ही वैक्सीन के संदर्भ में ख़ुशख़बरी भी दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वायरस का नया हाट स्पाट यूरोप बन गया है जिसके बाद यूरोपीय देशों ने रोकथाम के नियम कड़े कर दिए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अब तक यह साबित नहीं हुआ है कि ओमीक्रान के सामने वैक्सीन की उपयोगिता कम हो गई है बल्कि एसे लक्षण मिल रहे हैं कि वैक्सीनेटेड लोगों में संक्रमण की शिद्दत कम होती है।
संस्था ने कहा है कि इस वेरिएंट के लिए नए वैक्सीन की शायद ज़रूरत न पड़े बल्कि मौजूदा वैक्सीन में थोड़े बदलाव के साथ इस वायरस को रोका जा सकता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अब हमारे पास ओमीक्रान के प्रसार को रोकने के लिए कई दवाएं मौजूद हैं। संस्था ने कहा कि सबसे अधिक चिंता इस बात से है कि वैक्सीन का वितरण हर जगह समान रूप से नहीं हो सका है। संस्था के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे विशेषज्ञ वायरस के इस वेरिएंट की शिद्दत और इसकी संक्रमण शक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ की अधिकारी मारिया वानकेरीकोव ने कहा कि आने वाले दिनों में हम ओमीक्रोन के बारे में अधिक जानकारियां एकत्रित करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि संभावित रूप से इस नए वेरिएंट की संक्रमण क्षमता ज़्यादा है लेकिन अभी यह साफ़ नहीं है कि इसके लक्षण अधिक गंभीर होंगे या नहीं।
संस्था ने बुधवार को भविष्य में विश्व को महामारियों से बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संधि के बारे में बातचीत शुरू करने की मंज़ूरी दी है। इस प्रस्ताव को 194 देशों की महासभा में पहले ही मंज़ूरी मिल चुकी है।
दूसरी ओर मोडर्ना कंपनी ने कहा है कि मार्च तक ओमीक्रोन वेरिएंट को कंट्रोल करने वाला वैक्सीन तैयार हो जाएगा।
इसी बीच डब्ल्यूएचओ ने यह भी एलान किया है कि यूरोप अब कोरोना वायरस का हाट स्पाट बन चुका है, अब वक़्त आ गया है कि यूरोपीय संघ वेक्सीनेशन को अनिवार्य करे क्योंकि विशेषज्ञ कहते हैं कि वैक्सीन से इम्युनिटी बढ़ जाती है।
फ़्रांस का कहना है कि इस देश में 13 मामले एसे हैं जिनके बारे में संदेह है कि वह ओमीक्रोन के मामले हो सकते हैं। हालैंड का कहना है कि वहां दक्षिणी अफ़्रीक़ा से आने वाले 14 यात्री ओमीक्रोन से संक्रमित हैं। स्वीज़रलैंड में एक केस का पता चला है। जर्मनी में संक्रमण तेज़ी से बढ़ा है। इस देश में बुधवार को 67 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए जबकि 446 लोगों की मौत हो गई।
सऊदी अरब में भी ओमीक्रोन का पहला केस सामने आया है। ओमीक्रोन का संक्रमण एक सऊदी नागरिक में मिला जिसने हाल ही में उत्तरी अफ़्रीक़ा के एक देश की यात्रा की थी। इमारात में भी ओमीक्रोन का पहला केस सामने आ चुका है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए