पूरी दुनिया में बहुत तेज़ रफ़्तार से फैल रहा है ओमिक्राॅन
ओमिक्राॅन के रूप में कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेज़ी से दुनिया में फैल रहा है।
24 नवंबर 2021 को दक्षिणी अफ्रीका में ओमिक्राॅन के पहले केस की पुष्टि के बाद 3 दिसंबर तक यह नया स्ट्रेन विश्व के कम से कम 35 देशों में फैल चुका है।
केवल दस दिनों के भीतर ओमिक्रान, 35 देशों की सीमाओं को लांघ चुका है। इस नए वैरिएंट की गति को लेकर विशेषज्ञ चेतावनी दे चुके हैं। उनका कहना है कि यह डेल्टा स्ट्रेन से लगभग 10 गुना अधिक गति से फैल सकता है। इस नए वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में फिर से डर का वातावरण पैदा हो रहा है। यही वजह है कि कुछ देशों मे पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है।
कोरोना का यह नया स्वरूप एशिया, अफ्रीका, अमरीका, यूरोप और मध्यपूर्व में देखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी अफ्रीका से फैलने वाले ओमिक्रान के प्रभावितों में इसके लक्ष्ण बहुत ही हल्के पाए गए। इसी बीच डब्लूएचओ के एक वैज्ञानिक का कहना है कि लोगों को इससे डरने की ज़रूरत नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए