नाइजर में सैनिक छावनी पर भीषण हमला 100 से अधिक हताहत
अफ्रीक़ी देश नाइजर में एक सैनिक छावनी पर भीषण आतंकवादी हुआ जिसमें 100 से अधिक मारे गये।
समाचार एजे फार्स की रिपोर्ट के अनुसार नाइजर के एक सैनिक अधिकारी ने बताया है कि देश के पश्चिम में स्थित तिलाबेरी क्षेत्र में एक सैनिक छावनी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद दोनों तरफ से होने वाली लड़ाई में कम से कम 79न्सी आतंकवादी और 29 सैनिक मारे गये। अभी तक किसी भी गुट ने इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
ज्ञात रहे कि तिलाबेरी नाइजर का सीमावर्ती क्षेत्र है और बुर्किनाफासो और माली की सीमायें भी उससे मिलती हैं और अलकायदा और दाइश के आतंकवादी वहां मौजूद हैं।
जिस सैनिक छावनी पर आतंकवादी हमला हुआ है उसका नाम G-5 है और आतंकवादियों से मुकाबले के लिए इस छावनी का गठन माली, बुर्किनाफासो, मोरीतानिया, नाइजर, और चाड ने मिलकर किया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए