WHO भी ओमिक्रॉन से परेशान, लोगों की दी अहम सलाह, जानिए कैसे बचा जाए इस ख़तरनाक वेरिएंट से...
(last modified Wed, 15 Dec 2021 05:52:10 GMT )
Dec १५, २०२१ ११:२२ Asia/Kolkata
  • WHO भी ओमिक्रॉन से परेशान, लोगों की दी अहम सलाह, जानिए कैसे बचा जाए इस ख़तरनाक वेरिएंट से...

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरी दुनिया में बहुत तेज़ी से फैल रहा है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि कोरोना के अब तक आए सभी वेरिएंट्स में सबसे तेज़ी से यह वेरिएंट फैल रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने कहा कि अब तक 77 देशों ने ओमिक्रॉन के मामलों की सूचना दी है। उनका कहना था कि यह ठीक है कि अभी तक इसका पता नहीं चला है लेकिन ओमिक्रॉन शायद दुनिया के अधिकतर देशों में है और ओमिक्रॉन जिस तेज़ी से फैल रहा है, वैसी तेज़ी हमने पिछले किसी वेरिएंट के साथ नहीं देखी।

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के आने के बाद कुछ देशों ने अपनी पूरी अडल्ट आबादी के लिए कोविड-19 बूस्टर प्रोग्राम शुरू किए हैं जबकि हमारे पास इस वैरिएंट के ख़िलाफ़ बूस्टर की प्रभावशीलता के प्रमाणों की कमी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को इस बात की चिंता है कि इस तरह के बूस्टर प्रोग्राम वैक्सीन जमाखोरी को दोहराएंगे जो हम पहले भी देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे असमानता को भी बढ़ावा मिलेगा।

डब्ल्यूएचओर के महानिदेशक ने कहा कि बूस्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो किसी गंभीर बीमारी की वजह से मौत के खतरे से जूझ रहे हैं। (AK)

 

 

टैग्स