डराने लगे हैं ओमीक्रोन वेरिएंट के आंकड़े, वैक्सीन को भी बेअसर कर रहा है मनहूस वायरस, ब्रिटेन में तेज़ संक्रमण, भारत में भी इशारे चिंताजनक
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ और यूरोपीय डिज़ीज़ कंट्रोल डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी है कि केवल वैक्सीनेशन से कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का मुक़ाबला नहीं किया जा सकता।
यूरोपीय सरकारें जहां एक तरफ़ बीमारी पर क़ाबू पाने के लिए वैक्सीनेशन तेज़ कर रही हैं वहीं ब्रिटेन में रोज़ाना की संक्रमण देर में चिंताजनक रूप से वृद्धि दर्ज की गई है।
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि आरंभिक साक्ष्यों से तो यही लगता है कि वैक्सीन ओमीक्रोन को रोकने में ज़्यादा प्रभावी नहीं होगी।
संस्था की प्रवक्ता मारग्रेट हैरिस ने कहा कि वैक्सीन ने ओमीक्रोन वेरिएंट के मुक़ाबले में यह किया कि बहुत से लोगों को अस्पताल जाने से बचा लिया और अधिक गंभीर लक्षण नहीं आने दिए इसलिए वैक्सीन लेना ज़रूरी है मगर यही काफ़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का ख़याल रखना अब भी ज़रूरी है। मारग्रेट हैरिस ने कहा कि ख़ास तौर पर यूरोप में बहुत से लोगों ने सावधानी के उपायों का ख़याल रखना छोड़ दिया है इसलिए संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है।
वहीं यूरोपीय संघ की अधिकारी ओरसोला वोनदीरलाएन ने कहा कि इस समय हर तीन दिन पर आमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या दुगनी हो जा रही है, अगले महीने में यूरोप में यह वेरिएंट बहुत अधिक फैल चुका होगा।
दुनिया के 77 देशो में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट पहुंच चुका है जिसकी पुष्टि हो चुकी है लेकिन यह भी संभव है कि अन्य देशों में भी यह वायरस हो मगर उसकी पुष्टि न हो सकी हो।
ब्रिटेन में पिछले 27 घंटों में 78 हज़ार 610 नए मामले सामने आए हैं जिसे देखते हुए सरकार ने फ़ैसला किया है कि इस महीने के अंत तक बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज़ दिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ रहे केसों ने चिंता बढ़ा दी है। अब पश्चिम बंगाल में भी इस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान की गई है। पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु में भी इस वेरिएंट के एक नया मामला सामने आया है। बुधवार को देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 12 केस सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल से 4, तेलंगाना से 2 और तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल से 1-1 केस शामिल हैं। देश में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 73 हो गई है।
महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ इस वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए