कोरोना महामारी ने कमज़ोर की जाॅनसन की स्थिति
कोरोना से निबटने में कुप्रबंधन के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की स्थिति कमज़ोर हो रही है।
ब्रिटेन में कोरोना को सही ढंग से नियंत्रित न करने के कारण बोरिस जानसन की स्थिति कमज़ोर होती जा रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन से ओमिक्रोन के बारे में आने वाली ख़बरों से पता चलता है कि वहां पर इस बीमारी से संक्रमितों की रेकार्ड संख्या रही। वहां पर एक ही दिन में कल 78610 से अधिक कोरोना के एक दिन में रेकार्ड मरीज़ संक्रमित हुए हैं। एक अध्धयन में यह कहा गया है कि ब्रिटेन में यदि अतिरिक्त नियंत्रण के उपाय नहीं किये जाते तो ओमीक्रान से इस देश में बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस देश में एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन के कुप्रबंधन के कारण इस देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता भी अपने निचले स्तर पर है।
आजकल ब्रिटेन में कोरोना के प्रबंधन को लेकर बोरिस जानसन की कड़ी आलोचना की जा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के बढ़ने के साथ ही आगामी सप्ताहों में उनके विरुद्ध कठोर फैसले भी लिये जा सकते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए