ब्रिटेन की आधी जनता बोरिस जानसन की बर्ख़ास्तगी की इच्छुक
ताज़ा सर्वेक्षण बताते हैं कि आधे से अधिक ब्रिटेनवासी, इस देश के प्रधानमंत्री जानसन के बर्ख़ास्तगी चाहते हैं।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार डेली मेल समाचारपत्र की ओर से कराए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि ब्रिटेन के 60 प्रतिशत लोग यह चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को बर्खास्त कर दिया जाए।
यह सर्वेक्षण बताते हैं कि ब्रिटेन की कंज़रवेटिव पार्टी के 53 प्रतिशत समर्थकों की इच्छा है कि जानसन के स्थान पर देश में एक नए प्रधानमंत्री का चयन किया जाए।
एक अन्तर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण संस्था एपसस मोरी द्वारा पिछले सप्ताह कराए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि ब्रिटेन के हर 10 में से 6 लोग यह मानते हैं कि सन 2022 तक बोरिस जानसन अपने पद पर बाक़ी नहीं रह पाएंगे।
इससे पहले कराए गए सर्वेक्षण से पता चला था कि लोगों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और सत्ताधारी पार्टी की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से गिर रही है।
बोरिस जानसन की लोकप्रियता उस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद अधिक गिरी जिसमें पिछले साल उनके कार्यालय में क्रिसमस की पार्टी में काफी भीड़ दिखाई दी थी जबकि लंदन में किसी भी बंद जगह पर लोगों के जमा होने पर रोक लगी हुई थी और कोरोना से संबन्धित नियमों को अधिक कठोर कर दिया गया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए