Jan ०७, २०२२ ०८:४० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प ने जो किया वैसा काम अमरीका के किसी भी राष्ट्रपति ने नहीं कियाः बाइडेन

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि ट्रम्प ने जनता की इच्छा का कभी भी सम्मान नहीं किया।

अमरीकी कांग्रेस की इमारत पर होने वाले हमले की पहली बरसी पर इस देश के राष्ट्रपति ने अपने टीवी संबोधन में कहा कि अमरीकी इतिहास में यह पहली बार हुआ कि चुनाव में हार जाने के बावजूद एक राष्ट्रपति ने अपनी पराजय को स्वीकार नहीं किया बल्कि सत्ता के शांतिूपर्ण स्थानांतरण में भी उसने बाधाएं डालीं।

उन्होंने कहा कि इसी बीच एक हिंसक भीड़ कांग्रेस की इमारत में घुस गई लेकिन उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा।  अमरीकी राष्ट्रपति का कहना था कि आज हमे यह विश्वास हासिल करना है कि भविष्य में एसा कभी न हो।

उनका कहना था कि हमने अपनी आंखों से देखा कि वे लोग संसद सभापति को धमका रहे थे।  बाइडने ने बताया कि हम इस बात के भी साक्षी थे कि लोगों को भड़काने वाला राष्ट्रपति हमले के समय राष्ट्रपति भवन के डाइनिंग रूम में बैठकर टीवी पर सबकुछ देख रहा था।  पुलिस पर हमला किया गया किंतु उसने लंबे समय तक कुछ नहीं किया।  उन्होंने कहा कि ट्रम्प सत्ता और धन हासिल करने के लिए झूठ बोलता है।

बाइडेन के अनुसार अमरीकी सीनेटरों, अटार्नी जनरल, तत्कालीन उप राष्ट्रपति, गवर्नरों और राज्य के अधिकारियों की पुष्टि के बावजूद उसने अपनी हार को स्वीकार नहीं किया।  उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने एसा काम किया जो अमरीका के किसी भी राष्ट्रपति ने आजतक नहीं किया था।  उसने अमरीकी जनता की इच्छा का सम्मान नहीं किया।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना था कि जिन्होंने देश की कांग्रेस की इमारत पर हमला किया और जिन्होंने उनको इस काम के लिए प्रेरित किया उन्होंने वास्तव में अमरीकी लोकतंत्र पर ख़ंजर से हमला किया।

बाइडेन ने अपने पूरे भाषण में ट्रम्प का नाम लेने से बचते हुए कहा कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रति और उनके समर्थक यह समझ गए थे कि विजय का एकमात्र मार्ग, जनता के मतों का दमन करना है।

ज्ञात रहे कि 6 जनवरी 2021 को एक गुट ने अमरीकी कांग्रेस की इमारत पर धावा बोल दिया था।  ट्रम्प के समर्थकों का यह हमला, सोशल मीडिया पर कई उत्तेजित करने वाले संदेशों और वीडियों के आ जाने के बाद हुआ था जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और बहुत से दूसरे घायल हो गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स