चौंका देने वाली ख़बरः डेल्टा और ओमीक्रोन का मिश्रित वेरिएंट नज़र आया, गहन समीक्षा शुरू
(last modified Sun, 13 Feb 2022 13:35:50 GMT )
Feb १३, २०२२ १९:०५ Asia/Kolkata
  • चौंका देने वाली ख़बरः डेल्टा और ओमीक्रोन का मिश्रित वेरिएंट नज़र आया, गहन समीक्षा शुरू

ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह देश के भीतर एक बीमार में डेल्टा और ओमीक्रोन के मिश्रण से बनने वाला वायरस देखा गया जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च शुरू कर दी है।

इस वेरिएंट को डेल्टाक्रोन कहा जा रहा है जिसके मिलने के बाद यह बहस छिड़ गई है कि क्या यह अपवाद है या नया वेरिएंट अस्तित्व में आ गया है।

कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि संभावित रूप से यह वेरिएंट एसे बीमार के शरीर में तैयार हुआ है जिसके शरीर में डेल्टा और ओमीक्रोन दोनो वायरस मौजूद थे।

वैसे इससे पहले भी डेल्टा और ओमीक्रोन के मिश्रित वेरिएंट का विषय चर्चा में आ चुका है। पिछले महीने एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा था कि उसने डेल्टाक्रोन की पहिचान की है लेकिन दूसरे कई विशेषज्ञों ने इस दावे का खंडन किया था और कहा था कि शायद प्रयोगशाला में किसी तरह की ग़लती हो जाने की वजह से जांच का यह नतीजा सामने आया है।

फ़ाक्स न्यूज़ का कहना है कि ब्रिटेन के अधिकारी इस संभावित नए वेरिएंट से चिंतित नहीं हैं लेकिन इस पर गहरी नज़र रख रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स