Feb २५, २०२२ १३:०७ Asia/Kolkata
  • अमेरिका सात हज़ार सैनिकों को भेजेगाः पेंटागन

अमेरिकी प्रतिरक्षामंत्रालय पेंटागन ने एलान किया है कि अगले कुछ दिनों में वह जर्मनी में सात हज़ार सैनिकों को भेजेगा।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रतिरक्षामंत्रालय ने गुरूवार की रात को घोषणा की है कि यूक्रेन में लड़ाई में वृद्धि हो जाने के दृष्टिगत अपने सात हज़ार सैनिकों को यूरोप भेजेगा।

सीएनएन की साइट के अनुसार यूक्रेन में रूसी कार्यवाहियों के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भाषण देने के बाद पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि सात हज़ार अमेरिकी सैनिक जर्मनी जायेंगे और इन सैनिकों को जर्मनी में तैनात किया जायेगा ताकि वे नैटो के सदस्य देशों की रक्षा करें और रूस के हमलों के मुकाबले में रोधक की भूमिका निभायें और आशा है कि इन सैनिकों को अगले कुछ दिनों में भेजा जायेगा।

इससे पहले भी पेंटागन के एक अधिकारी ने रूस के विशेष सैन्य आप्रेशन की प्रतिक्रिया में कहा था कि यूक्रेन पर रूसी हमला रक्त रंजित और खर्चीला हो सकता है और लंबे समय तक यूरोप की सुरक्षा पर उसका प्रभाव पड़ेगा। इसी प्रकार पेंटगन के अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका, 6 युद्धक विमान F-35 को बाल्टिक और काले सागर में सामूहिक रक्षा के उद्देश्य से तैनात करना चाहता है।

अमेरिकी सैनिकों को यूरोप में तैनात करने के संबंध में बयान उस वक्त आ रहा है जब इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलान किया था कि उन्होंने इस देश के थल और नौसैनिकों को रूस से मुकाबले के लिए यूरोप में तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 

 

टैग्स