क्रिकेट की दुनिया में 24 साल बाद आया ऐसा मौक़ा
(last modified Sun, 27 Feb 2022 14:10:01 GMT )
Feb २७, २०२२ १९:४० Asia/Kolkata
  • क्रिकेट की दुनिया में 24 साल बाद आया ऐसा मौक़ा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान  पहुंची है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 मैच खेला जाएगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 24 साल के लंबे समय के बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे हैं। दौरे की शुरुआत 4 मार्च को तीन मैचों के टेस्ट अभियान से होगी, इसके बाद 29 मार्च को वनडे सीरीज़ और 5 अप्रैल को एक मात्र टी-20 मैच खेला जाएगा। यह दौरा कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पैट कमिंस का पहला विदेशी टेस्ट होगा, जबकि इस महीने की शुरुआत में कोच के इस्तीफ़े के बाद जस्टिन लैंगर के बाद के नए युग की शुरुआत भी होगी। एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स टेस्ट सीरीज़ के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है, उस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गई थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीत लिया था। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहेंगे उस होटल और रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 4,000 पुलिस और सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान को अगले 13 महीनों में कई क्रिकेट सीरीज़ और टूर्नामेंट को होस्ट करना है। लगभग 8 टेस्ट, 11 वनडे और 13 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स