सुनियोजित ढंग से की जा रही हैं शिया मुसलमानों के विरुद्ध आतंकी कार्यवाहियां
(last modified Sat, 05 Mar 2022 18:27:08 GMT )
Mar ०५, २०२२ २३:५७ Asia/Kolkata
  • सुनियोजित ढंग से की जा रही हैं शिया मुसलमानों के विरुद्ध आतंकी कार्यवाहियां

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोधक संगठनों का कहना है कि संसार इस समय शिया मुसलमानों की सुनियोजित हत्याओं का साक्षी है।

इराक़ के "नोजबा" इस्लाम प्रतिरोध आन्दोलन का कहना है कि इस समय शिया मुसलमानों की सुनियोजित ढंग से हत्याएं की जा रही हैं।

नोजबा के प्रवक्ता ने पाकिस्तान में शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान होने वाले आतंकवादी विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की।

उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की नमाज़ के दौरान हत्याएं की गईं।  उनका कहना था कि इस घृणित कार्यवाही को वैश्विक आतंकवाद ने अंजाम दिया है जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक हिंसा को फैलाना है।

इससे पहले इराक़ के "असाएब अहले हक़" आन्दोलन के महासचिव ने जुमे की नमाज़ में पाकिस्तान में की जाने वाली आतंकी कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा था कि जबतक तकफीरी आतंकवादी गुटो का वैश्विक समर्थन समाप्त नहीं होता उस समय तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी।उन्होंने कहा कि इन आतंकवादी गुटों के समर्थक मौजूद हैं जो उनको पैसा और हथियार उपलब्ध करवाते हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तूनख़ा प्रांत के केन्द्रीय नगर पेशावर के कूचे रेसालदार क्षेत्र में स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान एक आतंकवादी हमला किया गया था।  इस आतंकवादी हमले में 56 नमाज़ी शहीद हो गए और 190 अन्य घायल हुए थे।

इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी कल रात, तकफीरी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स