पेशावर के आतंकी हमले की राष्ट्रसंघ ने की निंदा
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने पेशावर में होने वाली आतंकवादी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के पेशावर नगर में शुक्रवार को होने वाली घटना की निंदा करते हुए आतंकवाद को विश्व शांति के लिए ख़तरा बताया।
सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में इस हमले को कायरतापूर्ण कार्यवाही कहा गया है। राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने मृतकों के परिजनों और पाकिस्तान की सरकार के साथ सहानुभूमि प्रकट करते हुए घायलों के यथाशीघ्र ठीक होने की कामना की है।
इस परिषद के अनुसार घटना के दोषियों, इसको सुनियोजित करने वालों और इनका वित्तीय समर्थन करने वालों को न्यायालय के हवाले किया जाए ताकि उनको दंडित किया जा सके।
याद रहे कि शुक्रवार को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तूनख़ा प्रांत के केन्द्रीय नगर पेशावर में इमामिया मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान एक आत्मघाती कार्यवाही की गई। इस आतंकी कार्यवाही में 62 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि इस घटना में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए