कोरोना की नई लहर ने दी दस्तक, चीन और यूरोप में केसेज़ बढ़े, रहें सावधान, आ रहा है नया वेरिएंट
(last modified Tue, 15 Mar 2022 02:38:35 GMT )
Mar १५, २०२२ ०८:०८ Asia/Kolkata
  • कोरोना की नई लहर ने दी दस्तक, चीन और यूरोप में केसेज़ बढ़े, रहें सावधान, आ रहा है नया वेरिएंट

चीन और यूरोप सहित दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों में कोरोना की नई लहर की ख़बर आ रही है।

चीन में दो साल बाद कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं, इसके बाद वहां के दो बड़े शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है जबकि यूरोपीय देशों में भी कोरोना जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।

पिछले सप्ताह इग्लैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे देशों में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों में एक उछाल देखा गया है।

एमडी, स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एरिक टोपोल, ने ट्वीट किया कि यूरोप में अगली लहर शुरू हो गई है, नए मरीज़ों का डेटा तो इसी तरफ़ इशारा कर रहा है, यूरोप में विभिन्न देशों ने लगभग एक माह बाद नियमों में छूट दी थी और अब केस फिर बढ़ने लगे हैं, अमेरिका में भी ऐसा ही हुआ है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एक नए अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि ओमिक्रॉन के बाद अब एक नया वेरिएंट सामने आ रहा है। संगठन का दावा है कि यह डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का मिलाजुला रूप है, ओमिक्रॉन और डेल्‍टा मिलकर एक नया वायरस बना रहे हैं, संगठन ने इस स्टडी के बारे में कहा कि इस नए काम्बिनेशन वाले वायरस को लेकर आशंका पहले से थी क्योंकि ये दोनों काफ़ी तेज़ी से फैल रहे थे।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा का रिकाम्बिनेंट वायरस फैल रहा है। संगठन की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने ट्वीट किया है कि SARSCov2 के ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है, इनका प्रसार तेज़ी से हो सकता है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी जीनोम और प्रोफाइल के वायरस डेनमार्क और नीदरलैंड में भी पाए गए है, अध्‍ययन में कहा गया कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जांच किए जाने की जरूरत है कि नए काम्बिनेशन वाले सभी वायरस एक ही म्यूटेशन से निकले हैं या ऐसे रिकाम्बिनेशन के कई सारे मामले हुए हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स