बाइडेन ने पुतीन को बताया युद्ध अपराधी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110528-बाइडेन_ने_पुतीन_को_बताया_युद्ध_अपराधी
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने इस देश के राष्ट्रपति के विरुद्ध बाइडेन के बयान की कड़ी निंदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १७, २०२२ ०९:२१ Asia/Kolkata
  • बाइडेन ने पुतीन को बताया युद्ध अपराधी

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने इस देश के राष्ट्रपति के विरुद्ध बाइडेन के बयान की कड़ी निंदा की है।

पेस्कोफ का कहना है कि विलादिमीर पुतीन के बारे में जो बाइडेन का बयान माफी के क़ाबिल नहीं है।

दिमित्री पेस्कोफ का यह बयान रूस के राष्ट्रपति के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया के बाद सामने आया है।  उनका कहना था कि बाइडेन ने जो विलादिमीर पुतीन के संबन्ध में कहा है कि वह अस्वीकार्य होने के साथ ही क्षमा योग्य भी नहीं हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को एक पत्रकार के जवाब में विलादिमीर पुतीन को युद्ध अपराधी बताया था।  इससे पहले तक अमरीकी अधिकारी रूसी राष्ट्रपति के बारे में इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करने से बचते रहे हैं।

अस्ल में यह हुआ था कि एक पत्रकार से बाइडेन से कहा था कि क्या आप पुतीन को युद्ध अपराधी मानते हैं।  इसके जवाब में कुछ देर ख़ामोश रहने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुीतन के बारे में कहा कि मैं मानता हूं कि वे युद्ध अपराधी हैं।

इसी बीच अमरीकी सीनेट ने भी रूसी राष्ट्रपति को युद्ध अपराधी घोषित किया है।  अमरीकी सीनेट में एक प्रस्ताव पारित करके रूसी राष्ट्रपति पुतीन को युद्ध अपराधी बताया गया है।

इस प्रस्ताव के पारित हो जाने के बाद सीनेट में बहुमत के नेता चार्ल्स शूमर ने कहा कि यह प्रस्ताव बताता है कि अमरीकी सीनेट, रूसी राष्ट्रपति के विरुद्ध और यूक्रेन के साथ खड़ी है।

याद रहे कि यूक्रेन युद्ध को आरंभ हुए अब 21 दिन हो रहे हैं किंतु वहां पर तनाव अब भी बाक़ी है।  इस युद्ध में व्यापक स्तर पर तबाही हुई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए