पुतीन हत्यारे तानाशाह हैं" बाइडेन
(last modified Fri, 18 Mar 2022 05:36:46 GMT )
Mar १८, २०२२ ११:०६ Asia/Kolkata
  • पुतीन हत्यारे तानाशाह हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर अपने रूसी समकक्ष पर तीव्र हमला किया और इस बार उन्हें हत्यारे तानाशाह की संज्ञा दी है।

जो बाइडेन ने गुरूवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन हत्यारे तानाशाह और पूरे विध्वंसकारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतीन ने यूक्रेन के लोगों पर अनैतिक युद्ध योप दिया है और इस समय वह यूक्रेन पर हमले की भारी क़ीमत चुका रहे हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले वह रूसी राष्ट्रपति को युद्धापराधी कह चुके हैं। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाइडेन द्वारा युद्धापराधी के शब्द का प्रयोग इस बात का सूचक है कि मास्को के प्रति वाशिंग्टन का दृष्टिकोण परिवर्तित हो गया है।

इससे पहले जो बाइडेन सहित अमेरिकी अधिकारी युद्धापराधी जैसे शब्दों के प्रयोग से परहेज़ करते थे और यह कहते थे कि इस संबंध में जांच होनी चाहिये पर अब अमेरिकी अधिकारी स्पष्ट शब्दों में कह रहे हैं कि यूक्रेन में युद्धापराध हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद अब इस देश विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी रूसी राष्ट्रपति को युद्धापराधी कहा है।

जानकार हल्कों का कहना है कि अगर व्लादिमीर पुतीन युद्धापराधी हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति महायुद्धापराधी हैं। क्योंकि वर्ष 1945 में अमेरिका ने जापान पर परमाणु बमबारी थी जिसमें दो लाख से अधिक लोग मारे गये और जापान के दो शहर नागासाकी और हीरोशीमा मलबे के ढ़ेर में परिवर्तित हो गये थे।

यहीं अफगानिस्तान, इराक, सीरिया और यमन जैसे देशों में अमेरिकी क्रियाकलाप सामने हैं और इन देशों में अमेरिकी राष्ट्राध्यक्षों और अधिकारियों ने जो कुछ किये हैं उसकी रोशनी में वास्तविक अपराधियों का पता लगाना अधिक कठिन नहीं है और अमेरिका ने इन देशों में अपने अपराधों की जांच कराने के लिए कभी भी सुरक्षा परिषद की बैठक नहीं बुलाई।

नोटः ये व्यक्तिगत विचार हैं। पार्सटूडे का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स