अफ़ग़ानिस्तानः लड़कियों के स्कूल खुलने के कुछ ही घंटे बाद बंद करने का आदेश
(last modified Wed, 23 Mar 2022 13:07:06 GMT )
Mar २३, २०२२ १८:३७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तानः लड़कियों के स्कूल खुलने के कुछ ही घंटे बाद बंद करने का आदेश

अफ़ग़ानिस्तान में एक अधिकारी ने तालेबान की ओर से लड़कियों के सेकेंड्री स्कूल खुलने के कुछ घंटे बाद ही दोबारा बंद करने का आदेश जारी होने की पुष्टि की है जिससे तालेबान सरकार की नीतियों के बारे में संदेह बढ़ा है।

समाचार एजेंसी एएफ़पी की ओर से लड़कियों को वापस घर भेजे जाने की पुष्टि के सवाल पर तालेबान प्रवक्ता इनआमुल्लाह समनगानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि हां यह सच है।

उन्होंने इस आदेश का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जबकि शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अज़ीज़ अहमद रयान ने कहा कि हमें इस पर टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है।

एएफ़पी की एक टीम राजधानी काबुल के ज़रऊना हाई स्कूल में फ़िल्म बना रही थी जब एक टीचर क्लास में दाख़िल हुईं और क्लास ख़त्म होने का एलान किया।

पिछले साल अगस्त महीने में तालेबान के अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद पहली बार स्कूल आने वाली छात्राओं ने आंसुओं के साथ अपने बस्ते समेटे और वापस लौट गईं।

काबुल में मौजूद ओमरा ख़ान गर्ल्ज़ स्कूल की टीचर पलूशा ने बताया कि मैंने अपनी छात्रा को रोते हुए और क्लास छोड़ने से गुरेज़ करते हुए देखा, अपनी छात्राओं को रोते हुए देखना बहुत तकलीफ़देह है।

लड़कियों के हाई स्कूल पर महीनों से लगी पाबंदियों के बाद शिक्षा मंत्रालय ने पिछले हफ़्ते एलान किया था कि बुधवार को देश भर में लड़कियों सहित सभी स्टुडेंट्स के लिए स्कूल खुल जाएंगे।

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ के सहायता मिशन की डायरेक्टर डिबोरा लेविन्स ने स्कूल बंद करने की सूचना पर ट्वीट किया कि अगर यह सच है तो इसकी क्या वजह हो सकती है?

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स