फिलीपींस में आगाटोन तूफान, 14 की मौत
फिलीपींस में आये आगाटोन तूफान के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई हैं।
सूत्रों ने फिलीपींस के स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि देश के विभिन्न इलाकों से तूफान में मारे गए लोगों के शव बरामद हुए हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार फिलीपींस के पूर्वी तट के तीन अलग-अलग शहरों में 14 लोग मृत पाए गए जबकि छह लोग लापता बताए गए हैं और 16 घायल हुए हैं। तूफान के कारण सात गांवों के 100 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
आगाटोन तूफान रविवार को देश के पूर्वी तट से टकराया था। इसके बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। भारी बारिश के कारण फिलीपींस के पूर्वी समर प्रांत सहित कई क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!