अगर आपने वैक्सीन ली है तो क्या आपको ओमिक्रॉन का ख़तरा है या नहीं?
एक अध्ययन में पता चला है कि जो व्यक्ति एक बार कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का शिकार हो चुका है और उसने वैक्सीन भी लगा लिया है तो भी उसे ओमिक्रॉन का ख़तरा रहता है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है। बताया गया है कि संक्रमण और टीकाकरण के बाद भी ओमिक्रॉन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
यह अध्ययन एक ऐसे स्वास्थ्यकर्मी पर किया गया जो महामारी की तीनों लहर में संक्रमण की चपेट में आया था। आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने बल दिया कि टीके की बूस्टर डोज़ ओमिक्रॉन वेरिएंट के खलाफ प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है लेकिन यह समय के साथ कम होती जाती है, ऐसे में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और बार-बार हाथ धोने जैसी आदतें सार्स-सीओवी-2 के प्रसार की रोकथाम का भरोसेमंद हथियार हैं।
जर्नल ऑफ़ इन्फेक्शन में प्रकाशित हुए इस अध्ययन में भारत के एक स्वास्थ्यकर्मी के मामले का अध्ययन किया गया।
अध्ययन में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि तीनों बार संक्रमण की चपेट में आने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी और घर में ही पृथकवास में रहकर उसका उपचार किया गया। जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण में पाया गया कि इस मामले में स्वास्थ्यकर्मी दूसरी बार डेल्टा स्वरूप की चपेट में आया और तीसरी बार वह ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित हुआ। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए