कोरोना से दुनिया भर में डेढ़ करोड़ और सिर्फ़ भारत में 47 लाख लोगों की हुई मौत, डब्लूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक़, कोरोना महामारी के कारण अब तक दुनिया में क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों की मौत हो चुकी है।
यह इस महामारी से मरने वाले लोगों की बताई गई संख्या का तीन गुणा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए जाने वाले कोरोना वायरस की मौत के आंकड़ों का लंबे समय से इंतज़ार किया रहा था। इसमें महामारी के असर से हुई मौतों का आंकड़ा भी शामिल है।
डब्लूएचओ का मानना है कि कई देशों ने कोविड से मरने वालों की संख्या कम करके बताई है।
डब्लूएचओ का आकलन है कि सिर्फ़ भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है, जो आधिकारिक आंकड़ों से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है। यह संख्या दुनियाभर में हुई मौतों की एक तिहाई है।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नए आंकलन दिखाते हैं कि कोरोना वायरस महामारी से प्रतक्ष्य या अप्रत्यक्ष तौर पर 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 तक क़रीब 14.9 मिलियन लोगों की मौत हुई है। msm