ब्रिटेन में 91 हज़ार लोगों पर लटकी ख़तरे की तलवार
(last modified Fri, 13 May 2022 13:01:36 GMT )
May १३, २०२२ १८:३१ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन में 91 हज़ार लोगों पर लटकी ख़तरे की तलवार

ब्रिटेन की सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश के 91 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद ब्रिटेन के 5 में से एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी जाएगी।

ब्रिटेन सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री जैकब रीस-मोग के मुताबिक सरकारी खर्च कम करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। स्काई न्यूज से बात करते हुए जैकब रीस-मोग ने कहा कि यह सुनने में जरूर अजीब लग रहा है लेकिन सरकारी नौकरियों की उसी संख्या पर पहुंच रहे हैं जो साल 2016 में हुआ करती थी। इस लिहाज से ब्रिटेन में हर पांच में से एक सरकारी कर्मचारी की नौकरी जाएगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी डेली मेल न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें जीवन यापन की लागत कम करने के लिए सरकारी खर्चे कम करने होंगे। बोरिस जॉनसन ने ये भी कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था पर जबर्रदस्त असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि करीब 91 हजार सरकारी नौकरियों को खत्म करना होगा। इसका मतलब है कि ब्रिटेन में करीब 20 प्रतिशत सरकारी नौकरियां खत्म हो जाएगी। इससे सालाना 3.5 बिलियन ब्रिटिश पाउंड की बचत होगी।

गौरतलब है कि ब्रिटेन सरकार कोरोना के बाद से अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश कर रही है। सरकार का कहना है कि कोरोना काल के दौरान अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और सरकार जो भी कदम उठा रही है वह अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए है। जैकब रीस-मोग ने कहा कि कोरोना संकट खत्म होन के बाद भी लोग घर से काम कर रहे हैं।

पिछले दिनों उन्होंने एक सरकारी दफ्तर में खाली डेस्क पर एक नोट छोड़ा था जिसमें लिखा था माफ कीजिए अब आप दफ्तर में नहीं हैं। मैं आपको जल्द ही दफ्तर में देखने की आशा करता हूं। इस नोट को लेकर उनकी काफी आलोजना भी हुई थी। जैकब रीस-मोग के मुताबिक हर साल 38,000 लोग सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे में ठीक यही रहेगा कि सरकारी नौकरियों में भर्तियां रोक दी जाएं।  mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए