अफ़ग़ानिस्तान में शिया मस्जिदों पर होने वाले आतंकी हमलों का मास्टर माइंड ढेर, एक गिरफ़्तार
(last modified Tue, 14 Jun 2022 03:18:10 GMT )
Jun १४, २०२२ ०८:४८ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में शिया मस्जिदों पर होने वाले आतंकी हमलों का मास्टर माइंड ढेर, एक गिरफ़्तार

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में तालेबान द्वारा की गई एक कार्यवाही में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश का एक सरग़ना मारा गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान प्रशासन के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया है कि तालेबान द्वारा तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत राजधानी काबुल प्रांत के बगरामी इलाक़े में की गई कार्यवाही में यूसुफ़ नाम का एक दाइश का सरग़ना मारा गया है जबकि मोहम्मद आग़ा नाम का एक अन्य सरग़ना ग़िरफ्तार कर लिया गया है। तालेबान प्रशासन के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश का मारा गया सरग़ना यूसुफ़ और गिरफ़्तार किया गया सरग़ना मोहम्मद आग़ा अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में मस्जिदों और बिजली टावरों पर हुए आतंकी हमलों में दोनों शामिल थे।

तालेबान प्रशासन के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद

तालेबान के अनुसार काबुल की शिया मस्जिदों में होने वाले धमाकों के यह दोनों आतंकवादी मास्टर माइंड थे। बता दें कि तालेबान ने पूरे अफ़ग़ानिस्तान में दाइश के आतंकियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है। इसी के तहत दो दिन पहले भी तालेबान ने घोषणा की थी कि उसने तालेक़ान इलाक़े में आठ दाइश के आतंकियों को मार गिराया है। ग़ौरतलब है कि आतंकवादी गुट दाइश ने हाल के महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में विभिन्न बम विस्फोटों और आतंकवादी हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स