यूक्रेन ने रोका तेल, गैस और कोयले का निर्यात
(last modified Tue, 14 Jun 2022 13:00:25 GMT )
Jun १४, २०२२ १८:३० Asia/Kolkata
  • यूक्रेन ने रोका तेल, गैस और कोयले का निर्यात

यूक्रेन की सरकार ने एलान किया है कि रूस के हमलों के चलने उसने देश से तेल, गैस और पत्थर के कोयले का निर्यात पूरी तरह से रोक दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार कीव की ओर से सोमवार को यह घोषणा की गई है कि रूस के सशस्त्र हमलों के कारण हम अपने कई निर्यातों को पूरी तरह से रोक रहे हैं।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की यह कह चुके हैं कि युद्ध की परिस्थतियों के कारण सर्दियों का अगला मौसम बहुत कठिन होगा।  उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से यह यूक्रेन का अबतक का सबसे बुरा ज़ाड़ा आने वाला है।  यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि अगले जाड़े से पहले देश से प्राकृतिक गैस, तेल और पत्थर के कोयले का निर्यात रोका जा रहा है।

इसी बीच यूक्रेन के प्रधानमंत्री डैनिस शेमफ्ल ने कहा है कि देश की सरकारी कोयलों की खानों में फ़रवरी के अंत से कोयला निकालने का काम घटकर एक तिहाई रह गया है।  उन्होंने भी कहा है कि आगामी सर्दी के मौसम की तैयारी हमें अभी से करनी चाहिए।  यूक्रेन की सरकार ने इस देश की तेल कंपनियों को आदेश जारी किया है कि वे कम से कम 19 अरब घनमीटर गैस का उत्पादन करके उनको भूमिगत भण्डारों में एकत्रित करें।

याद रहे कि यूक्रेन ने शुक्रवार को एलान किया था कि दक्षिणी और पूर्वी मोर्चों पर भीषण झड़पें हो रही हैं और रूस को बढ़त हासिल है लेकिन यूक्रेन की सेनाओं ने भी प्रगति की है।  यूक्रेन की सेनाओं का कहना है कि कुछ उन जगहों पर जवाबी हमले किए गए है जहां रूसी सेना का नियंत्रण है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने रूस को संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य व कृषि संस्था से बाहर निकाल देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में आने वाली भारी कमी के लिए रूस पूरी तरह ज़िम्मेदार है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स