भारत सहित पूरी दुनिया में फिर कोरोना ने सिर उठाया, लोगों की चिंताएं बढ़ीं
(last modified Fri, 08 Jul 2022 04:52:38 GMT )
Jul ०८, २०२२ १०:२२ Asia/Kolkata
  • भारत सहित पूरी दुनिया में फिर कोरोना ने सिर उठाया, लोगों की चिंताएं बढ़ीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन "डब्ल्यूएचओ" के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले भारत जैसे कई देशों में सामने आए हैं और स्वास्थ्य निकाय इस पर नजर रख रहा है।

घेब्रेयसस ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनियाभर में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने कहा कि यूरोप और अमरीका में बीए.4 और बीए.5 के मामले सामने आ रहे हैं जबकि भारत जैसे देशों में बीए.2.75 के मामले भी सामने आए जिन पर हम नज़र बनाए हुए हैं।

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के स्वरूप ओमिक्रॉन के उप स्वरूप को बीए.2.75 कहा जाता है और सबसे पहले इसकी पुष्टि भारत में हुई थी और फिर करीब 10 देशों में इसके मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि विश्लेषण करने के लिए उप-स्वरूप के अब भी सीमित अनुक्रम उपलब्ध हैं लेकिन इस उप-स्वरूप में स्पाइक प्रोटीन के ‘रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन’ पर कुछ उत्परिवर्तन होते हैं, जो ‘ह्यूमन रिसेप्टर’ तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाता है. इसलिए हमें इस पर नज़र रखनी होगी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स