Jul २१, २०२२ १२:०३ Asia/Kolkata
  • आख़िर यूक्रेन को कौन भड़का रहा है? क्या हथियारों की सप्लाई से होगी शांति वार्ता?

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि यूक्रेन को सचमुच कोई रचनात्मक क़दम उठाने से रोका जा रहा है। उन्हें हथियारों से लैस किया जा रहा है और इन हथियारों को तेज़ी से जोखिम भरे तरीक़ों से इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। तथ्य यह है कि विदेशी ट्रेनर और एक्सपर्ट जो इन हथियार प्रणालियों को ऑपरेट करते हैं, वे यूक्रेन में तैनात हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले पांच महीने से युद्ध जारी है। दोनों ही देशों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने यूक्रेन को हथियार देने पर अमेरिका और ब्रिटेन की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को हथियार देकर पश्चिम रूस के ख़िलाफ़ यूरोपीय देशों को खड़ा करना चाहता है। रूस के विदेश मंत्री ने दावा किया कि मौजूदा संकट के बीच अमेरिका और ब्रिटेन दबाव बनाकर यूक्रेन को किसी भी रचनात्मक क़दम को उठाने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सुझाव दिया है कि यूक्रेन को हथियार देकर, पश्चिम रूस के ख़िलाफ़ यूरोपीय देशों को खड़ा करना चाहता है। वे यूक्रेन में मौजूदा संघर्ष को "वास्तविक युद्ध" में बदलना चाहते हैं। यह रणनीति संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए फ़ायदेमंद है, क्योंकि सारी लड़ाई अमेरिकी तटों से बहुत दूर की जा रही है। लावरोफ़ ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि यूक्रेन को तब तक वार्ता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि अमेरिका यह तय नहीं कर लेता कि उसने पर्याप्त अराजकता फैला दी है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ 

रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में विदेश सैन्य एजेंटों की मौजूदगी अब किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने अमेरिकी HIMARS रॉकेट सिस्टम का उदाहरण भी दिया। उल्लेखनीय है कि 24 फ़रवरी को यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस द्वारा आरंभ किए गए विशेष सैन्य अभियान के बाद, अमरीका और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने जहां यूक्रेन में उन्नत हथियारों के ढेर लगा दिए हैं, वहीं मॉस्को पर अभूतपूर्व प्रतिबंध लगा दिए हैं। रूस का कहना है कि हथियार और प्रतिबंध, यूक्रेन युद्ध के लम्बा होने और इसके क्षेत्र में फैलने का कारण बन सकते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स