Jul २५, २०२२ १६:४८ Asia/Kolkata
  • गेहूं की आड़ में यूक्रेन को हथियार न भेजे जाएंः रूस की चेतावनी

रूस के विदेशमंत्री का कहना है कि एसा न हो जो जहाज़ यूक्रेन से गेहूं लेने आएं उनके ज़रिये कीएफ को हथियारों की सप्लाई की जाए।

सरगेई लावरोफ कहते हैं कि माॅस्को इस बात की पुष्टि चाहता है कि गेहूं लेने के लिए जो जहाज़ यूक्रेन आएं उनपर हथियार न हों।

उन्होंने कहा कि पश्चिम ने जो खाद्य संकट पैदा किया है उसे उसको ही समाप्त करना होगा।  रूसी विदेशमंत्री के अनुसार पश्चिम ही रूस के जहाज़ों को बंदरगाहों पर लंगर डालने नहीं दे रहा है जिसके कारण एक नया संकट उत्पन्न हो गया।  लावरोफ कहते हैं कि इस बात के प्रति हम पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं कि वे जहाज़ को गेहूं लेने के लिए यूक्रेन आएं उनपर हथियार न हों।

याद रहे कि तुर्की के इस्तांबूल नगर में एक बैठक के दौरान यूक्रेन, तुर्की और राष्ट्रसंघ के प्रतिनिधियों ने यूक्रेन से अनाज के निर्यात के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन और रूस विश्व की आवश्यकता के एक तिहाई गेहूं की आपूर्ति करते हैं।  पश्चिमी देश रूस पर यह आरोप लगाते आए हैं कि उसने यूक्रेन की बंदरगाहों को बंद कर दिया है जिसके कारण यूक्रेन से गेहूं का निर्यात नहीं हो पा रहा है।  24 फरवरी से आरंभ होने वाले यूक्रेन युद्ध के समय से अबतक इस देश में 22 से 25 मिलयन टन ग़ल्ला, यूक्रेन की बंदरगाहों पर पड़ा हुआ है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स