Aug २०, २०२२ १३:३८ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती जा रही है आतंकी गुटों की सक्रियता, पड़ोसी परेशान

रूस और ताजिकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी गुटों की बढ़ती सक्रियता पर गंभीर चिंता जताई है।

रूस और ताजिकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवों ने संयुक्त रूप में इस बात पर परेशानी ज़ाहिर की है कि अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी गुटों की सक्रियता बढ़ती जा रही है जो पड़ोसी देशों के लिए ख़तरे की घंटी है।

नसरुल्लाह महमूदज़ादे और निकोलाई पेत्रोशेफ ने ताशकंद में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया।  ताशकंद में शंघाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवों की वार्षिक बैठक के इतर दोनो अधिकारियों ने क्षेत्रीय विषयों की समीक्षा की।  इन विषयों में पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादी गुटों की बढ़ती सक्रियता का मुद्दा भी शामिल था।

उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की वर्तमान स्थति और वहां पर बढ़ते मानवीय संकट पर चिंता जताई।  उनका मानना था कि इस प्रकार की परिस्थितियों में आतंकवादी गुटों को अपने लक्ष्य हासिल करने में काफी मदद मिलती है।  इससे पहले भी अफ़ग़ानिस्तान के अन्य पड़ोसी देशों ने इस देश में बढ़ती अशांति और आतंकी हमलों के बारे में अपनी चिंताएं ज़ाहिर की थीं।

हालांकि तालेबान का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थति सामान्य है और सुरक्षा की दृष्टि से हालात नियंत्रण में हैं।  तालेबान का यह बयान एसी स्थति में है कि जब अफ़ग़ानिस्तान में आए दिन विभिन्न स्थलों विशेषकर उपासना स्थलों पर हमले होते रहते हैं जिनमें बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे जाते हैं।  इन हमलों की ज़िम्मेदारी बाद में सामान्यतः आतंकवादी गुट दाइश की ओर से स्वीकार की जाती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स