तीन साल बाद एक फिर गले मिले कोलंबिया और वेनेज़ुएला के राजनयिक
(last modified Mon, 29 Aug 2022 12:07:33 GMT )
Aug २९, २०२२ १७:३७ Asia/Kolkata
  • तीन साल बाद एक फिर गले मिले कोलंबिया और वेनेज़ुएला के राजनयिक

तीन साल बाद कोलंबिया और वेनेज़ुएला ने पूर्ण राजनयिक संबंध फिर से स्थापित कर लिए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, कोलंबिया के राजदूत अरमांडो बेनेडेटी रविवार को कराकस पहुंचे, जबकि वेनेज़ुएला के फेलिक्स प्लासेनिया का बोगोटा में स्वागत किया गया। कोलंबियाई राष्ट्रपति ने वेनेज़ुएला में बेनेडेटी के आगमन की तस्वीरों के साथ एक ट्वीट में कहा, हम सामाजिक और मानवीय ताने-बाने के पुनर्निर्माण के लिए काम करना शुरू कर रहे हैं जो हमें एकजुट करता है। बेनेडेटी ने इससे पहले अपने ट्वीट में कहा था कि उनका मिशन पड़ोसी देश के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करना और लोगों के दिलों में पैदा कड़वाहट और नफ़रत को ख़त्म करना है। कोलंबिया के नए वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनके वेनेज़ुएला के समकक्ष निकोलस मादुरो ने घोषणा की थी कि वे इस महीने की शुरुआत में राजनयिक संबंध बहाल करेंगे।

कोलंबिया और वेनेज़ुएला के राजनायिकों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होते हुए

ग़ौरतलब है कि मादुरो की सरकार ने फरवरी 2019 में बोगोटा के साथ संबंध तोड़ लिए थे, जब तत्कालीन राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने विपक्षी नेता गुएडो को वेनेज़ुएला के अंतरिम नेता के रूप में मान्यता दी थी। इसके अलावा भी कई अन्य देशों ने भी गुआदो को मान्यता दी, लेकिन सेना का समर्थन होने के कारण वह मादुरो को बाहर करने में सफल नहीं हो पाए थे। बता दें कि यह दोनों ही देश अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों को शिकार हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स