Oct १०, २०२२ ०९:०८ Asia/Kolkata
  • म्यांमार की सरकार दमनकारी है यह सब मानते हैं, लेकिन क्या यह भी जानते हैं कि इस्राईल इसी सरकार की ख़ूब मदद कर रहा है?

म्यांमार की दमनकारी सैनिक सरकार से इस्राईली सरकार के बेहद ख़ास क़िस्म के रिश्ते हैं और यह रिश्ते नए नहीं दसियों साल पुराने हैं।

इस्राईली अख़बार हाआरेट्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में ख़ुलासा किया है कि इस्राईली विदेश मंत्रालय के दस्तावेज़ों से साफ़ ज़ाहिर है कि म्यांमार की सैनिक सरकार से इस्राईल के बहुत ख़ास रिश्ते हैं।

प्रकाश में आने वाले दस्तावेज़ों के मुताबिक़ इस्राईल और म्यांमार की सरकार के बीच 1950 के दशक से संबंध चले आ रहे है जिन्हें पर्दे में रखा गया।

इस्राईल ने म्यांमार को हथियार बेचे और इसके बदले में म्यांमार से अपने लिए राजनैतिक समर्थन हासिल किया जबकि म्यांमार की सेना भ्रष्टाचार के लिए दुनिया भर में बदनाम है।

अख़बार की यह रिपोर्ट एक वकील इताय माक ने तैयार की है। उनका कहना है कि इस्राईल की अलग अलग सरकारों ने म्यांमार के साथ रिश्तों को बाक़ी रखा और उसे हथियार और ट्रेनिंग देती रहीं जबकि इस्राईल को अच्छी तरह मालूम था कि यह हथियार मानवता विरोधी अपराधों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इस्राईल को इस सौदे में एक फ़ायदा यह नज़र आ रहा था कि इस तरह उसके बनाए हुए हथियारों की पब्लिसिटी होगी।

वकील माक ने कई साल पहले अदालत में याचिका दाख़िल की थी कि इस्राईल सरकार को म्यामार की सेना को हथियार देने से रोक जाए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स