Oct ११, २०२२ ११:४५ Asia/Kolkata
  • रूस ने कहां कहां हमले किए? रक्षामंत्रालय का आया बयान

मास्को का कहना है कि हमने यूक्रेन की सैन्य नियंत्रण प्रणाली, संचार और ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि हालिया हमलों में यूक्रेन की सैन्य नियंत्रण प्रणालियों और ऊर्जा और संचार सुविधाओं को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया है।

इर्ना के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कीव सहित यूक्रेन के विभिन्न शहरों में स्थानों पर हमलों की एक रिपोर्ट जारी की।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सभी हमलों में सैन्य नियंत्रण प्रणालियों और ऊर्जा व संचार सुविधाओं के केंद्रों सहित उनके लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों द्वारा "कोपियांस्क" और "निकोलेव" के शहरों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया गया, जिसके दौरान उसके कम से कम 40 सैनिक मारे गए।

बयान में कहा गया है कि रूसी पैदल सेना ने "स्टालिन" नदी को पार करने के यूक्रेनी बलों के प्रयास को विफल कर दिया और डोनेस्तक, माइकोलाइव और ज़ापोरिज़िया में उनके चार गोला-बारूद व हथियारों के डिपो को नष्ट कर दिया।

खेरसस क्षेत्र में एक रूसी युद्धक विमान ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों के एक मिग-29 लड़ाकू को मार गिराया जबकि 6 हैमर मिज़ाइल, 3 हार्म मिज़ाइलों और 6 यूक्रेनी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स