Nov ०४, २०२२ १६:४९ Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील चला अमेरिका के रास्ते, बोल्सोनारो सत्ता छोड़ने के लिए नहीं तैयार, समर्थकों का हंगामा

ब्राज़ील में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो  की हार के बाद तनाव बढ़ गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ब्राज़ील में जेयर बोल्सोनारो के समर्थक राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार से नाराज़ सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत को बोल्सोनारो किसी भी क़ीमत पर स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनके हिंसक समर्थक ब्राज़ील की सड़कों पर बवाल कर रहे हैं। हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्राज़ील ख़ूनी सिविल वॉर के मुहाने पर खड़ा है। लोगों ने सेना कमांड हेडक्वार्टर को घेर लिया है। ब्राज़ील में 50 फ़ीसदी वोट पाने वाले को राष्ट्रपति चुन लिया जाता है। चुनाव में वामपंथी नेता लूला डा सिल्वा को 50.9 फ़ीसदी वोट मिले जबकि जेयर बोल्सोनारो को 48 फ़ीसदी ही वोट मिले। चुनाव में हार के बाद भी बोल्सोनारो सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं है। उन्होंने विरोध का रास्ता अपना लिया है। ब्राज़ील में इन दिनों कुछ वैसे ही हालात हैं जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के बाद देखे गए थे। जहां ट्रम्प किसी भी क़ीमत पर अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं थे और उनके समर्थक इतना ज़्यादा हिंसक हो गए थे कि उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस पर भी हमला कर दिया था।

इस बीच ब्राज़ील से प्राप्त होने वाली जानकारी के अनुसार, चुनाव में हार के बाद बोल्सोनारो समर्थकों ने विरोध का रास्ता अपना लिया है। लाखों लोग उनके समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं। लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ख़बर है कि सेमना मुख्यालय को भी लोगों ने घेर लिया है। आम लोगों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साओ पाउलो में मेन हाईवे पर कब्ज़ा जमाए बोल्सोनारो के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़। जानकारी के मुताबिक़ ब्राज़ील के 27 राज्यों में से 11 में सैन्य कार्यालयों के बाहर बोल्सोनारो के समर्थक मोर्चा संभाले हुए हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स